Life Lessons जो एक Software से हम सिख सकते हे


सॉफ्टवेयर हमारी जिन्दगी के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हे आज लगभग सभी काम किसी न किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही किये जाते हे चाहे फिर किसी ट्रेन का टिकट बुक करना हो या फिर कंप्यूटर में कोई फाइल बनानी हो किसी को कोई सन्देश भेजना हो या अपनी मनपसंद विडियो देखना सारे काम किसी न किसी सॉफ्टवेयर की मदद से ही होते हे लेकिन कुछ चीज़े होती हे जो हर सॉफ्टवेयर में होती हे और इन्ही चीजों को अपना कर हम भी अपने जीवन में लाभ उठा सकते हे तो आइये जाने क्या हे वो Life Lessons  जो एक Software से हम सिख सकते हे:



सबसे पहले अपने लिए जगह बनाना :- जब भी खुद को स्थापित करने की बाद आती हे तो सबसे पहले अपने लिए एक जगह बनाना होती हे और ये जगह दिलाता हे आप को उस क्षेत्र में जाने का सही निर्णय हर Software यही करता हे सबसे पहले अपने लिए Space तैयार करता हे Operating System को चेक करता हे और फिर Installation Files को निर्धारित जगह पर Install करना शुरू करता हे ! 

काम करने का सिस्टम :- हर Software एक निर्धारित Process से ही काम करता हे और ये Process भी काफी Test & Search के बाद तैयार की जाती हे तो काम करने का लगभग Best Process बना कर Software में फीड किया जाता और उसी अनुसार Software आगे का काम करता हे हमें भी लाइफ में रूटीन कामो के लिए इसी तरत एक Standard Process बना लेना चाहिए और बाकी काम उसके अनुसार लगभग Automatic रूप से करते रहना चाहिए 

नियमित कार्य करना :- नियमित रूप से अपने लक्ष्य पर कार्य करते रहना चाहिए हर Software यदि नियमित इस्तेमाल होता रहा तो ठीक तरह से काम करता हे उसी तरह हमें अपने लक्ष्यों के लिए भी ऑटो स्टार्ट और रिमाइंडर मोड पर रहना चाहिए ताकि जब तक काम पूरा न हो जाये हमारा ध्यान उस पर लगा रहे 

अपनी कमियों का पता कर खुद को अपडेट करते रहना :- जब Software अपडेट होते हे तो हमें सबसे ज्यादा बोरिंग या ख़राब महसूस होता हे लेकिन खुद को अपडेट करते रहना अपनी कमियों को पता करते रहना और उनमे सुधार करते रहना सबसे जरुरी हे तभी हम अपने कार्यो को ठीक तरह से कर पायेंगे 

अपना आउटपुट या लक्ष्य  पता होना :- हम किस लक्ष्य के लिए काम कर रहे हे या हमारा एंड रिजल्ट क्या हे ये सभी Software को पता होता हे और हमें भी अपने जीवन लक्ष्य पता होना चाहिए तभी हम अपने काम को सही तरीके से और सही दिशा में निर्धारित कर सकते हे 

कभी फ्री तो कभी पेड सर्विस देना :- सॉफ्टवेयर कई तरह के होते हे कभी फ्री तो कभी पेड हर कोई अपनी खासियत रखता हे उसी तरह हमें भी अपने ग्राहकों के लिए अपने लक्ष्यों के लिए कभी ज्यादा मेहनत करना होती हे तो कभी ज्यादा मूल्य भी देना होता हे लेकिन हमें अपने काम में कोई अंतर नहीं आने देना चाहिए क्योंकि कई बार फ्री Software भी सबसे बेस्ट होते हे 

सोशल होना  :-  आजकल तो सोशल मीडिया का जमाना हे जो ज्यादा दीखते हे वही लोग ज्यादा देर तक याद भी रहते हे तो मिलते रहिये और लोगो को याद दिलाते रहिये की आप भी हे इस दुनिया में 

खुद को uninstall के लिए भी तैयार रखना :- कभी कभी अपना बेस्ट देने के बावजूद भी हम खुद को साबित नहीं कर पाते या किसी के काम नहीं आ पाते तो समय अनुसार खुद को uninstall के लिए भी तैयार रहना चाहिए इससे हमारी योग्यता में कोई अंतर नहीं पड़ने वाला हे 

ऐसी ही कुछ life Changing articles के बारे में पढने के लिए, अपने दैनिक जीवन से जुड़े कुछ Hacks के बारे में जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग को निचे दिए गए फॉर्म से subscribe कर हमारे आर्टिकल्स सीधे अपने ईमेल इनबॉक्स में प्राप्त कर सकते हे --

और हाँ अपने कमेंट्स से हमें जरुर बताये की ये लेख आप को केसा लगा.



No comments:

Post a Comment

Your comments are Valuable to us.. It will take a while to get your comments approved and once done you can see them here........!!!